Pathology me Career Kaise Banaye: आज हम आपको ऐसे करियर ऑप्शन के बारे में बताने आये हैं जिसके बारे में काफी कम लोग जानते हैं। एक बेहतर करियर होने के बावजूद इस ओर लोगों का रुख कम ही देखने को मिलता है। हम बात कर रहे हैं Career in Pathology के बारे में।
क्या आप इस फील्ड के बारे में जानते हैं?या आपने कभी इस फील्ड की जॉब्स के बारे में जानना चाहा? क्या आप यह जानते हैं कि यह एक ऐसी फील्ड है जहाँ करियर स्टेबलिश करना आपके भविष्य के लिए एक बेहतर कदम हो सकता है।
जी हाँ, Pathology की फील्ड कुछ ऐसी ही है। इसके सामान्य प्रभाव को हम अपने निजी जीवन मे हमेशा ही देखते हैं।लेकिम इसके व्यापक प्रभाव को कोविड की महामारी के दौरान हमने अच्छे से आँका है। आपने नोटिस किया होगा कि डॉक्टर के पास जाकर किसी भी तरह का चेकअप कराने के लिए हमें पैथोलॉजी में जाना होता है। बढ़ती आबादी,बढ़ते हॉस्पिटल के साथ पैथोलॉजी का बढ़ना बिल्कुल जायज है। इसके बावजूद इस फील्ड में लोगों की रुचि बेहद कम है।
इसलिए आज हम आपको इस फील्ड से रिलेटेड सारी जानकारी देने वाले हैं। तो चलिए समझते हैं –
Table of Contents
Pathology me Career Kaise Banaye
दोस्तों अगर आप भी पैथोलॉजी में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं तो इसके लिए आपको 12th के बाद इससे सम्बंधित कोई कोर्स करना होता है। वह कोर्स डिप्लोमा या बैचलर या उसके बाद मास्टर्स का हो सकता है। इसके बाद आप किसी पैथोलॉजी में लैब असिस्टेंट या लैब टेक्नीशियन के रूप में काम कर सकते हैं। कुछ समय काम का अनुभव लेने के बाद आप अपनी खुद की पैथोलॉजी भी खोल सकते हैं।
Career Scope in Pathology in Hindi
दोस्तों अगर आप इस बात से परेशान हैं कि pathology me career scope है या नहीं तो हम आपको बताना चाहेंगे कि पैथोलॉजी का भविष्य आने वाले दिनों में बहुत उज्ज्वल होने वाला है।
दिन – प्रतिदिन बढ़ती बीमारियां, बढ़ती जनसंख्या और बढ़ता प्रदूषण पैथोलॉजी की माँग को लगातार बढ़ा रहे हैं। ऐसे में रोगी के अंदर के मर्ज को पता करने के लिए पैथोलॉजी का होना बेहद जरूरी है क्योंकि तभी डॉक्टर उस बीमारी का इलाज कर पाने में सक्षम हो सकेगा।
पैथोलॉजी का कोर्स करने के बाद हॉस्पिटल, क्लिनिक या नर्सिंग होम में आपको काम करने का अवसर मिलता है। इसके अलावा रेलवे, आर्मी, NGO, स्वास्थ्य संस्थाओं आदि में भी पैथोलोजिस्ट की जरूरत होती है। तथा साथ ही आप इसमें उच्च स्तरीय शिक्षा ग्रहण करके टीचिंग का प्रोफेशन भी चुन सकते हैं।
Jobs in Pathology
पैथोलॉजी का कोर्स करने के बाद आपको Career options in Pathology देखने को मिलती है। नीचे हम आपको बता रहे हैं कि वे ऑप्शन क्या हैं –
- Teacher
- Professor
- Pathology physician Adviser
- Patient Adviser
- Lab Assistant
- Forensic Technician
- Medical Lab Technician
- Director of Laboratories
- Medical Lab Examiner
- Consultants
- Dermatopathologist
- Cytotechnologist
- Mortuary Assistant
- Lab Technician
Qualification for Pathology Courses –
पैथोलॉजी में करियर बनाने के लिए eligibility for pathology साइंस स्ट्रीम में 12th उत्तीर्ण होना होता है। यह 12th आपको पीसीबी सब्जेक्ट्स के साथ पूरा करना होता है।
Courses for Pathology
इस फील्ड में करियर बनाने के लिए आपके पास कोर्सेज के कई ऑप्शन होते हैं। हम आपको कुछ Pathology Courses के बारे में नीचे बता रहे हैं –
- डिप्लोमा कोर्सेज –
- Diploma in Pathology
- Diploma in Clinical Pathology
- PG Diploma in Clinical Pathology
- PG Diploma in Human Genetics and Pathological Technique
- बैचलर कोर्सेज –
- बीएससी इन डीएमएलटी
- बीईएमएलटी
- बीएससी इन पैथोलॉजी
- पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज –
- मास्टर ऑफ साइंस इन पैथोलॉजी
- डॉक्टर ऑफ मेडिसिन इन पैथोलॉजी
अगर आप पैथोलॉजी के कोर्सेज की फीस के बारे में जानना चाहते हैं तो इन कोर्सेज की फीस अमूमन 20k से 1 लाख तक कि भी होती है। वैसे गवर्नमेंट कॉलेज में यह फीस हमेशा कम होती है।
Best College for Pathology
- लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नयी दिल्ली
- एम्स नयी दिल्ली
- राँची यूनिवर्सिटी
- नारायण मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल, बिहार
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जम्मू
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, चंडीगढ़
- डॉ बी आर अम्बेडकर मेमोरियल साइंस, नयी दिल्ली
- मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, इलाहाबाद
- इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, BHU
- छत्रपति शाहू जी महाराज कॉलेज, लखनऊ
- जॉब्स पैथोलोजिस्ट पुणे
- पटना मेडिकल कॉलेज, पटना
- कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, कर्नाटक
- जवाहर लाल इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन रिसर्च, पांडिचेरी
पैथोलोजिस्ट का काम – Pathologist work
- पैथोलोजिस्ट बीमारी का कारण ढूंढता है।
- पैथोलोजिस्ट हड्डी और शरीर के अन्य तरल पदार्थों की जाँच करता है।
- पैथोलोजिस्ट चिकित्सक और वैज्ञानिक दोनों रूपों में काम करता है।
- सैंपल की जाँच करता है।
इसे भी पढ़े:
- Nursing me Career Kaise Banaye
- Psychology me Career Kaise Banaye
- Anthropology Me Career Kaise Banaye
- Digital Marketing Me Career Kaise Banaye
- Fashion Designing Me Career Kaise Banaye
Skills for Pathologist
दोस्तों इस फील्ड के लिए आपमे कुछ सामान्य स्किल्स का होना जरूरी होता है। जैसे –
- लॉजिकल थिंकिंग
- Kindnes
- मरीजों की बात सुनने और समझने का धैर्य होना।
- सैम्पल जाँचना
- Mature होना।
- विनम्र होना
- मानव शरीर, रचना विज्ञान और शरीर विज्ञान का ज्ञान होना।
- स्फूर्तिवान होना।
- चिकित्सा के नए डेवलपमेंट्स के साथ अपडेट रहना।
- उपकरण का प्रयोग
- वैज्ञानिक सोच
पैथोलॉजी के कोर्स की जानकारी
दोस्तो कैसी लगी आपको यह पोस्ट…और क्या यह पोस्ट आपको पूरी जानकरी दे पाई या नहीं? अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएँ। इससे अन्य कोई सवाल हों तो वह भी पूछें। और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें।